Tuesday, June 9, 2015

भारतीय बगुला भगत.


किसी महान और साधारण व्यक्ति में एक अंतर होता है, वह अंतर ये है कि साधारण मनुष्य की बात क्षणिक होती है, वहीं महान मनुष्य की कही हुई बात अमर हो जाती है. ऐसे हीं महान मनुष्य की श्रेणी में रहिमन ऊँचे पायदान पर बैठे हैं. उन्होनें नें एक दोहा लिखा है.



"रहिमन इस संसार में भांती भांती के लोग"




एक बार की घटना है, मैं दिल्ली में वसंतविहार में आईसीआईसीआई बैंक के शाखा में किसी काम से गया. अब अकसर ऐसा होता है कि कुछ समझदार महापुरुष कलम मांगते मिल जाते हैं. ऐसे हीं एक महानुभाव नें मुझ से कलम उधार मांग लिया. भाई साहेब कलम ले कर भूल गये कि ये किसी और का है, और दर्जन के हिसाब से बैंक के कागज भरने लगे. लगभग बीस मिनट की प्रतिक्षा के बाद मैंने अपनी कलम मांगने की हिम्मत जुटायी. महानुभाव ने तपाक से मुझे सलाह दिया 'अपना कलम क्युं नहीं लेके आते'. फिर मैंने याद दिलाया कि जो कलम उनके हाथ में है वो मेरी हीं है. फिर कहीं कलम वापस मिला.




ऐसे लोग होते हैं 'बगुला भगत', ये लोग आपको भ्रष्टाचार पर घंटो ज्ञान दे सकते हैं, और खास बात ये कि यह भाषण खत्म होने के अगले दो मिनट के अंदर किसी लाल बत्ती तोड़ने के लिये रोके जाने पर ट्राफिक हवलदार के जेब में बीस रुपये डालते दिख जायेंगे.




बिजली बिल जमा करने जायेंगे और लंबी लाईन देखते हीं चपरासी से जुगाड़ भिड़ायेंगे ताकि लाईन में लगना ना पड़े. दूध में पानी मिलायेंगे, बिजली के मीटर को उलटा घुमवायेंगे, अवैध निर्माण करवायेंगे, आवासीय इलाके में व्यापार चलायेंगे, टैक्स चोरी करेंगे, एक करोड़ का फ्लैट खरीदेंगे और चालीस लाख का बतायेंगे, अस्सी साल की अम्मा के नाम से पैसे को सफेद करेंगे, ट्रेन टिकट ना मिलने पर दलाल को ढूंढते पाये जायेंगे, नाकारा बेटे के नौकरी के लिये लाखों देने की बात करते मिलेंगे, फिर किसी लड़की के बाप से उस पैसे को सूध समेत दहेज मांगते मिलेंगे.


ऐसे बगुला भगत 'भ्रष्ट नेता' विषय पर पगुराई करते मिल जायेंगे, इनके घर के सामने का कूड़ा न उठे तो ये प्रधानमंत्री को गाली देंगे, उसके अगले पल किसी सफेद दिवार पर पान थूंकने में बिल्कुल नहीं चूकेंगे.



भारत देश के अंदर ऐसे बगुला भगत बहुतायत में मौजूद हैं, ऐसे हीं लोग आपको आम आदमी पार्टी की तारीफों के पुल बांधते मिलेंगे ये बात अलग है कि यही महापुरुष सरकारी जमीन केजरी टोपी पहन कर हथिआयेंगे.




अब आपसे कभी कोई बगुला भगत टकड़ा जाये और झेलने की सीमा लांघ चुके हों, ऐसे में मजे लेने के लिये दर्पण दिखाइये और फिर आनंद लीजिये. फिर देखिये इनकी तिलमिलाहट.




कुछ साल हो गयें, ऐसे हीं लोग अन्णा टोपी पहन कर ईमानदारी का साटीफिटिक बांट रहे थे, हर नेता चोर, हर पुलिसवाला बेईमान, हर सरकारी अधिकारी बिकाऊ, और ईमानदारी का ठेका लिया था फर्जी बिल भाड़ने वाले एक्टिविस्टों नें. ये वही लोग थे जिनको छपास की बिमारी होती है, अखबार के किसी कोने में इनका नाम छपता रहे, ये लोग अखबार की कटिंग काटते रहेंगे और बकैती करते रहेंगे. अब अन्ना हजारे को देख लीजिये, पूरा गांव शरद पवार का मतदाता है, खुद ट्रक चालक से रिटायर हुये, परन्तु आसमान के नीचे उपस्थित हर बात पर इनके पास रेडीमेड उत्तर है. इनके बहाने गांव में ताश खेलता हुआ रालेगन सिद्धी का हर पुरुष नीति आयोग की अध्यक्षता कर सकता है. 

रामचंद्र जी कह गये सिया से, एक दिन ऐसा कलियुग आयेगा ।
इकोनॉमिस्ट धोयेगा पैड़ सोनिया के, अण्णा एकोनॉमी पढायेगा ।।


ऐसे हीं कोई समाज सेवी दिल्ली जैसे शहरी इलाके में बैठ के किसान संगठन चलाता मिलेगा तो कोई गरीब बच्चों की तस्वीरें दिखा के चंदा बटोरता मिलेगा.




चंदा है तो धंधा है ये।   

गंदा है पर धंधा है ये ।।



अब अगर सही में इमानदार सरकार आ जाये फिर तो इनकी खैर नहीं, कहां बीस रुपये में रेड लाईट बपौती और कहां हजार का हरा पत्ता रशीद के साथ कट जाये. तो असलियत यही है कि ऐसे लोग सही में अच्छी सरकार की कामना नहीं करते. इनका अपना दर्शन है 'कार्य हो ना हो, कार्य का फिक्र जरूर हो, फिक्र हो न हो, जिक्र जरूर हो'.




आशा करते हैं कि तमाम बगुला भगतों की फौज भारत में उपस्थित होने के पश्चात भी हम आगे बढ पायेंगे, इसके लिये जरुरी है कि आपको जहां कोई बगुला भगत मिले, उसकी चोंच पर एक दर्पण बांध दें ताकि जब जब वो धाराप्रवाह गाली दे किसी को, अपना थोबड़ा उसे ये याद दिलाता रहे कि वह एक "बगुला भगत" है.


No Indian shall be left behind the enemy line.


For some time, I was working for a petroleum drilling company which used to have its Rigs in Libya and Gabon. The company started its operations in Libya when Gaddafi was the supreme leader of Libya and many indian companies were working in petroleum and infrastructure sector. Around 2010-11, Nato forces chose to 'liberate' Libya of Gaddafi and rebel forces started to bomb the cities. The country became very volatile and thousands of Indians had to leave Libya.

Many of my co-workers who had worked at Punj Lloyd Rig Site in Libya had a very bad experience of that period. They used to tell the stories of Libyan civil war and how they were abandoned in the desert of Libya.

Normally, one Petroleum Rig has around 40-50 Indian workers who work on a schedule of 35 days on duty and 35 days off duty. When the war broke out, It was the responsibility of Indian Government and the company to evacuate the workers. Around 40 rig workers were stuck in the desert as petroleum drilling sites are always located in far flung areas and dependent on monthly supply of food, diesel and water. 20 of them were evacuated in early phases as the company negotiated few seats in a chartered flight of another indian company which flew from Tripoli. The rest of the people had to wait at the rig site with fingers crossed. The things which were available to them were internet, limited food stock of 30 days, diesel for generators, few tanks full of water, some medical supplies in the medical room.


The wait game started and the war escalated. It was a drive of 7-8 hours in the desert to reach Benghazi Airport but the situation had changed overnight. Rebels were roaming around everywhere and looting and murders were going on with nobody to control it. Those Indians of Rig site stayed in the bunkers for almost 40 days, spent nights without electricity so that light would not attract rebels. the fear of rebel attack could become reality any moment. Company was unable to do anything, Government did not care at all. Indian Government had launched Operation Safe Home coming which could only help if indian nationals were based in Tripoli and the operation stopped in later stages. Several SOS messages were sent but nothing happened.

The constant fear of death had exhausted them and finally they decided to take things in their own hands. They collected all the fund available with them. They gave their watches, gold chains, everything worth something and this is how they convinced a local driver to bring a small truck to the rig site. They abandoned the rig and started a bone chilling journey to reach the border of Egypt. None of them had passports as company used to keep them in the base office of Tripoli. They saw burnt towns, dead bodies. It was a miracle that all of them reached Egypt border safely. The Indian ambassador posted in Egypt, was informed by Egyptian border authorities and from there onwards, food was provided, they did local sight seeing in Cairo and they were given flight tickets to return to India. the fear of death was gone but the memories shall remain forever.


Now compare it to Indian government response in the case of evacuation from Iraq when Government ensured that all the nurses were evacuated safely. The indian minister personally goes to Yemen and Indian Navy evacuates hundreds of indian expatriates stuck in Yemen. All this happens when navy boats are under constant attack from rebel forces in Yemen.

The Indian Government is ensuring that every indian is taken out of the war zone.This contrast in the response of two governments is stark. it tells us how the present government is bringing the confidence back and any indian who is present anywhere in the world, feels he is not  alone.This confidence is not a small thing. It is praiseworthy. 







More Power to Modi Government.